Indian News : 10 देशों के नाम वाली इस लिस्ट को वर्ल्ड ट्रैवल एंड टूरिज्म काउंसिल ने जारी किया है. इसमें 2022 के डाटा के आधार पर सबसे चर्चित शहरों के नाम शामिल किए गए हैं. ये वो जगहें हैं, जहां पर्यटक अच्छी रकम खर्च करके पहुंच रहे हैं. इस लिस्ट में पहला नाम है पेरिस का. बीजिंग- वहीं इस लिस्ट में दूसरा नाम है चीन की राजधानी बीजिंग का. कोरोना वायरस का प्रकोप झेल रहे चीन के लिए राहत की बात है कि अभी भी वहां लोग सफर के लिए जाने के इच्छुक हैं |
ऑरलैंडो–
वर्ल्ड ट्रैवल एंड टूरिज्म काउंसिल की लिस्ट में तीसरा नाम है फ्लोरिडा के ऑरलैंडो शहर का है. इस शहर में दर्जन भर से ज्यादा थीम पार्क हैं. साथ ही वॉल्ट डिज्नी वर्ल्ड भी यहीं है.
शंघाई-
चीन के सबसे बड़े शहर शंघाई का नाम इस लिस्ट में चौथे नंबर पर है. यहां की ऐतिहासिक जगहें पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र बनती है |
लास वेगस-
अमेरिका के नेवाडा का ये शहर दुनिया भर में अपनी रंगीन शामों के लिए चर्चित है. जुआ, शॉपिंग और खाने-पाने के लिए चर्चित है.
न्यूयॉर्क-
अमेरिका के सबसे बड़े और प्रमुख शहर न्यूयॉर्क में घूमने की इच्छा भी हर किसी की होती है. गगनचुंबी इमारतें और टाइम्स स्क्वायर जैसी विविधता से भरी इस जगह को देखने के लिए दूर-दूर से लोग पहुंचते हैं |
टोक्यो-
अलग-अलग तरह की जगहों से भरी जापान की इस राजधानी को भी लोग खूब घूमना चाहते हैं. एशिया के दूसरे सबसे महंगे शहरों में शुमार टोक्यो बेहद खूबसूरत भी है. मेक्सिको सिटी- पुरानी सभ्यता के अवशेष समेटे हुए मजबूती से खड़े इस शहर की कहानियों को जानने के लिए यहां पूरी दुनिया के पर्यटक पहुंचते हैं |
लंदन-
लंदन जाना हर किसी का सपना होता है. राजनीति, शिक्षा, मनोरंजन, मीडिया, फ़ैशन और शिल्पी का केंद्र माना जाना वाला लंदन रॉयल्टी, राजनीति, कला, विज्ञान और वास्तुकला के संबंध में अपने दिलचस्प इतिहास के लिए भी जाना जाता है.
ग्वांगझाउ, चीन-
इस लिस्ट में चीन का तीसरा शहर ग्वांगझाउ है जिसकी समुद्री विरासत 2,000 वर्षों से ज्यादा पुरानी है और इसका विशाल बंदरगाह चीन का मुख्य परिवहन और व्यापारिक केंद्र है. ग्वांगझाउ पुराने सिल्क रोड के शुरुआती पड़ावों में से एक था |
@indiannewsmpcg
Indian News