Indian News : हरियाणा विधानसभा चुनाव से 30 दिन पहले देश के प्रमुख रेसलर विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया ने कांग्रेस का हाथ थाम लिया है । शुक्रवार, 6 सितंबर को दोनों खिलाड़ी कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से मुलाकात के बाद औपचारिक रूप से पार्टी में शामिल हुए। विनेश फोगाट के जुलाना सीट से चुनाव लड़ने की अटकलें तेज हैं, जबकि बजरंग पूनिया के भी चुनावी मैदान में उतरने की संभावना जताई जा रही है ।
Indian News के WhatsApp Channel से जुड़े
विनेश और बजरंग की कांग्रेस में एंट्री :
रेसलिंग के बड़े नामों, विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया ने कांग्रेस में शामिल होकर हरियाणा की राजनीति में हलचल मचा दी है। दोनों खिलाड़ियों ने इससे पहले अपनी रेलवे की नौकरी छोड़ दी थी, जहां वे ओएसडी स्पोर्ट्स के पद पर कार्यरत थे। कांग्रेस में शामिल होने के बाद विनेश ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने कठिन समय में उनका साथ दिया, जब बीजेपी सरकार ने उनकी आवाज को दबाने की कोशिश की थी।
कांग्रेस के साथ मजबूत समर्थन :
विनेश फोगाट ने कांग्रेस में शामिल होने के बाद अपने बयान में कहा कि उन्हें गर्व है कि वे एक ऐसी पार्टी में शामिल हुई हैं जो महिलाओं के साथ हो रहे अन्याय और बुरे बर्ताव के खिलाफ खड़ी है। उन्होंने कहा कि जब वे आंदोलन के दौरान सड़क पर थीं, तब कांग्रेस ने उनका साथ दिया, जबकि बीजेपी ने उन्हें नजरअंदाज किया। बजरंग पूनिया ने भी बीजेपी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्हें चार साल का बैन केवल इसलिए झेलना पड़ा क्योंकि उन्होंने अन्याय के खिलाफ आवाज उठाई।
Read More>>>साइबर ठगी का बड़ा केस, 70 छात्राओं को बनाया शिकार….
चुनाव लड़ने की संभावना :
विनेश फोगाट के जुलाना सीट से चुनाव लड़ने की संभावना को लेकर चर्चाएं जोर पकड़ रही हैं। वहीं, बजरंग पूनिया के भी चुनाव लड़ने की अटकलें हैं। कांग्रेस में शामिल होने के बाद दोनों खिलाड़ियों ने कहा कि वे राजनीति में भी उतनी ही मेहनत करेंगे जितनी उन्होंने कुश्ती और अन्य आंदोलनों में की है।
राहुल गांधी से मुलाकात :
कांग्रेस में शामिल होने से पहले विनेश और बजरंग ने दिल्ली में राहुल गांधी से मुलाकात की थी। इस मुलाकात के बाद दोनों ने कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव केसी वेणुगोपाल से भी बात की। हालांकि, इस मीटिंग के बारे में कांग्रेस ने कोई विशेष जानकारी साझा नहीं की, लेकिन यह साफ है कि इन चर्चाओं के बाद ही दोनों खिलाड़ियों ने कांग्रेस में शामिल होने का फैसला लिया।
@indiannewsmpcg
Indian News
7415984153