Indian News:  रेसलिंग फेडरेशन के खिलाफ पहलवानों का धरना विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया समेत कई इंडियन रेसलर्स बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ धरना दे रहे हैं. भारतीय पहलवानों ने दूसरे दिन भी धरने को जारी रखा है. विनेश फोगाट, साक्षी मलिक और बजरंग पूनिया समेत कई पहलवानों ने दूसरे दिन गुरुवार को भी दिल्ली के जंतर-मंतर पर धरना जारी रखा. विनेश ने भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं. इन पहलवानों का कहना है कि महासंघ मानसिक रूप से प्रताड़ित करता है. विनेश ने यौन उत्पीड़न का भी आरोप लगाया है. इस मामले में दूसरे तक कई बड़े अपडेट सामने आए हैं. विनेश, साक्षी और बजरंग समेत धरना दे रहे पहलवानों के समर्थन में कई दिग्गज नेता आ गए हैं. एक खबर के मुताबिक विनेश ने दावा किया है कि उन्होंने टोक्यो ओलंपिक के बाद बजरंग के साथ केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की थी. इसको लेकर शिकायत भी की थी. गृहमंत्री ने उन्हें न्याय दिलाने का आश्वासन दिया था.


विनेश की बहनें गीता फोगाट और बबीता फोगाट ने भी इस मसले पर प्रतिक्रिया दी है. इन दोनों ने पहलवानों के साथ हो रहे अन्या की आलोचना की है. गीता ने ट्वीट किया, ”हमारे देश के पहलवानों ने बहुत हिम्मत का काम किया है. WFI में जो खिलाड़ियों के साथ होता है, उस सच को सामने लाने का और हम सब देशवासियों का फ़र्ज़ बनता है इस सच की लड़ाई में खिलाड़ियों का साथ देने का ओर उनको न्याय दिलाने का.”विनेश के दावे के बाद खेल जगत में खलबली मच गई है. विनेश ने दावा किया था, ”मैं कम से कम 10-20 महिला पहलवानों को जानती हूं जिन्होंने मुझे डब्ल्यूएफआई अध्यक्ष से हुए यौन शोषण के बारे में बताया है. उन्होंने अपनी आपबीती मुझसे बताई. मैं किसी का नाम नहीं ले सकती हूं.”


भारतीय कुश्ती महासंघ को लेकर चल रहा विवाद काफी बड़ा रूप ले चुका है. इस पर अध्यक्ष बृजभूषण सिंह ने कहा है कि अगर मुझ पर लगे सभी आरोप निराधार हैं और किसी एथलीट का उत्पीड़न नहीं हुआ. उन्होंने कहा कि अगर आरोप साबित हुए, तो फांसी पर लटक जाऊंगा. उन्होंने कहा कि मेरे खिलाफ साजिश की जा रही है, लेकिन मैं जांच के लिए तैयार हूं.गौरतलब है कि कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष पर लगे आरोपों के बाद लखनऊ में आयोजित होने वाले एक कैंप को कैंसिल कर दिया गया है. यह कैंप 18 जनवरी से शुरू होने वाला था. इसमें 41 पहलवानों को हिस्सा लेना था. लेकिन अब विवाद की वजह से यह कैंसिल हो गया है.

स्पॉन्सरशिप में 50 प्रतिशत लेता है WFI अध्यक्ष
महावीर फोगाट ने आरोप लगाया कि WFI के अध्यक्ष बृजभूषण शरण खिलाड़ियों के आगे बढ़ने में रोड़ा अटकाते हैं। जब भी खिलाड़ियों को कोई स्पॉन्सर करता है तो उसमें से 50 प्रतिशत WFI अध्यक्ष खुद लेता है। वहीं आधा खिलाड़ियों को मिलता है। अपनी इच्छा अनुसार ही स्पॉन्सर मिलने देता है, अन्यथा वह ऐतराज जताता है।

@indiannewsmpcg

Indian News

You cannot copy content of this page