Indian News : दिनांक 23/3/ 22 को शासकीय डॉ.खूबचंद बघेल स्नातकोत्तर महाविद्यालय में यूथ रेड क्रॉस समिति के तत्वाधान में स्वास्थ्य परिचर्चा के तहत “वैलनेस प्रोग्राम” का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य वक्ता श्री बी. मोहन कुमार थे ।श्री मोहन कुमार ने प्राचीन आयुर्वेदिक उपचार पद्धति के उपयोग एवं उसके महत्व पर प्रभावपूर्ण व्याख्यान प्रस्तुत किया साथ ही विभिन्न व्याधियों के उपचार में लाभदायक मुद्राओं का प्रदर्शन भी किया।
विभिन्न मुद्राओं के अंतर्गत गरुण मुद्रा नेत्र संबंधी समस्याओं के लिए, शंख मुद्रा फेफड़ों को स्वस्थ करने हेतु, तोता मुद्रा गले में खराश को ठीक करने हेतु आदि का प्रशिक्षण भी महाविद्यालय के प्राध्यापकों एवं कर्मचारियों को दिया। शरीर के विषाक्त पदार्थों के उत्सर्जन के लिए उन्होंने eight walk एवं रेड वाटर के सेवन का सुझाव भी दिया।
कार्यक्रम में महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ रीना मजूमदार ने विभिन्न मुद्राओं का लाभ उठाया । प्राध्यापक गण डॉ भारती सेठी, डॉ मंजुला गुप्ता , डॉ विनोद शर्मा डॉ. शैलेंद्र ठाकुर ,श्री डीआर श्रीवास्तव, डॉ शीला विजय, डा.अल्पना दुबे,श्रीमती मंजू दांडेकर,डॉ मनीष कालरा डॉ. ममता सराफ, श्रीमती रेनू वर्मा, श्रीमती उमा आदिल डा.दीप्ति बघेल डॉ. रमेश त्रिपाठी डा.श्रीकांत प्रधान, श्री शैलेंद्र कुशवाहा ,श्री दिनेश देवांगन, श्रीमति श्रुति गावस्कर उपस्थितथे।एवं सभी ने स्वास्थ्य संबंधी समस्याये बताएं तथा उनका निराकरण भी प्राप्त किया।