Indian News : पटना | केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री, हाजीपुर सांसद और लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने उन्हें Z सिक्योरिटी की सुरक्षा दे रखी है। इसके तहत SSB के कमांडो सुरक्षा दे रहे हैं। अब इस कैटेगरी में SSB कमांडो की जगह CRPF के जवान उनकी सुरक्षा में रहेंगे।

Indian News के WhatsApp Channel से जुड़े

Z सिक्योरिटी के तहत चिराग पासवान की सुरक्षा में अब कुल 33 सुरक्षा गार्ड तैनात होंगे। इनमें से 10 आर्म्ड स्टैटिक गार्ड आवास पर रहेंगे। 6 राउंड द क्लॉक PSO, तीन शिफ्ट में आर्म्ड स्कॉर्ट के 12 कमांडो, वाचर्स शिफ्ट में 2 कमांडो और 3 ट्रेंड ड्राइवर राउंड द क्लॉक मौजूद रहेंगे।

>>>>>>मुख्यमंत्री विष्णु देव साय कर्मा महोत्सव में शामिल हुए…| Chhattisgarh”>Read more>>>>>>>मुख्यमंत्री विष्णु देव साय कर्मा महोत्सव में शामिल हुए…| Chhattisgarh




केंद्र ने चिराग की सुरक्षा बढ़ाने का फैसला ऐसे समय पर लिया है, जब दो दिन पहले गया के अतरी विधानसभा क्षेत्र में उनके पिता और लोजपा के दिवंगत नेता रामविलास पासवान की मूर्ति तोड़ी गई थी।

पार्टी के नेताओं ने नीमचक बथानी में केस दर्ज कराया है। जिला पुलिस भी इस मामले में एक्टिव हो गई है। पुलिस ने घटनास्थल की पड़ताल की है। SSP ने जांच के आदेश दिए हैं। करीब 2 साल पहले स्व. रामविलास पासवान की प्रतिमा को बथानी टोला में स्थापित किया गया था। प्रतिमा का अनावरण सांसद चिराग पासवान ने किया था।

@Indiannewsmpcg

Indian News

7415984153

You cannot copy content of this page