Indian News : कोरबा । जिले में आकाशीय बिजली गिरने से SECL के दीपका खदान में 2 डंपर के टायर ब्लास्ट हो गए, साथ ही वाहनों के शीशे भी टूट गए । इससे प्रबंधन को काफी नुकसान उठाना पड़ा है ।

Loading poll ...

दीपका एक्सपेंशन के डंपर यार्ड में खड़े वाहनों पर आकाशीय बिजली गिर गई । इससे SECL प्रबंधन को काफी नुकसान उठाना पड़ा । आकाशीय बिजली से दो डंपरों के टायर सहित ग्लास के परखच्चे उड़ गए और पास में ही खड़ा कैंपर वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गया । डंपर का टायर फटने से कैंपर वाहन उसकी चपेट में आ गया था ।

Read More<<<Movie देखकर घर लौट रहे युवक की चाकू मारकर हत्या




लोगों ने बताया कि अचानक तेज बारिश शुरू हो गई । इस बीच आकाशीय बिजली वहां खड़े वाहनों पर गिर गई । डंपर का टायर ब्लास्ट हुआ, तो लोगों को लगा कि खदान में कहीं धमाका हुआ है । जांच में पाया गया कि ब्लास्ट 2 डंपरों के टायर में हुआ है । कोरबा जिले में 2 दिनों से लगातार बारिश हो रही है । इससे जनजीवन अस्तव्यस्त हो गया है |

@indiannewsmpcg

Indian News

7415984153

You cannot copy content of this page