Indian News : कांगड़ा | हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिला के बीड़ बिलिंग में पैराग्लाइडिंग वर्ल्ड कप में शामिल होने आए 2 विदेशी पैराग्लाइडर की मौत हो गई। बेल्जियम के एक पायलट की जान पैराग्लाइडर क्रैश होने से गई, जबकि रशिया के पैराग्लाइडर की मौत हार्ट-अटैक से बताई जा रही है। क्रैश से मरने वाले पायलट की पहचान पेट्रराइज फ्लायर बेल्जियम के तौर पर हुई है। पुलिस के अनुसार, बेल्जियम और पौलेंड के दो पैराग्लाइडर ने बिलिंग से उड़ान भरी। बिलिंग से काफी दूरी पर दोनों के पैराग्लाइडर आपस में टकरा गए और दोनों क्रैश हो गए। आपस में टक्कर के बाद बेल्जियम के 67 वर्षीय पेट्रराइज फ्लायर का पैराग्लाइडर पेड़ में लटक गया और वह उसमें फंस गए।
माना जा रहा है कि ऊंचाई से गिरने के बाद पेड़ से छाती जोर से बजने की वजह से पायलट की जान चली गई, जबकि पौलेंड का दूसरा पैराग्लाइडर जमीन पर गिरा। इससे उसे हल्की चोटें आई है। वह पूरी तरह सुरक्षित बताया जा रहा है। हिमाचल के बीड़ बिलिंग में 3 दिन बाद पैराग्लाइडिंग विश्व कप होने जा रहा है। कई देशों के पैरा ग्लाइडर चार-पांच दिन पहले ही पहुंचने शुरू हो गए हैं और बीड़ बिलिंग में रोमांच की उड़ान भर रहे हैं। वर्ल्ड कप से पहले यहां दो विदेशी पायलटों की जान चली गई।