Indian News : बेमेतरा | बेमेतरा कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी रणबीर शर्मा ने आज जेल का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने जेल की सुरक्षा व्यवस्था के अलावा भोजन की गुणवत्ता, स्वास्थ्य सुविधाएं, ई-कोर्ट एवं रोज़गारोन्मुखी प्रशिक्षण कार्यक्रम का निरीक्षण किया। इस दौरान शर्मा ने बंदी बैरकों में जाकर व्यवस्थाएं देखी। उन्होंने जेल में बंदियों की स्वास्थ्य सुविधाओं का जायजा लिया। जेल में मौजूद बंदियों से बातचीत की । उन्होंने ने कहा कि जो भी कैदी जेल से रिहा हो वे भविष्य में ऐसा कोई काम न करें कि उन्हें जेल आना पड़े।

Indian News के WhatsApp Channel से जुड़े

निरीक्षण के दौरान कलेक्टर शर्मा ने मौजूद डॉक्टरों से कैदियों के इलाज के बारे में पूछताछ की। उन्होंने कहा कि बीमार कैदियों को बेहतर इलाज उपलब्ध कराएं। इसके साथ ही कैदियों का नियमित स्वास्थ्य परीक्षण भी कराते रहें। जिन कैदियों की उम्र अधिक हो चुकी है उनके स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान दें। कलेक्टर ने कैदियों के लिए बन रहे भोजन की गुणवत्ता का भी निरीक्षण किया। इसके साथ ही दाल, सब्जी आदि की भी गुणवत्ता जांची। उन्होंने जेल अधीक्षक को कैदियों को निर्धारित मेन्यु के अनुसार भोजन उपलब्ध कराने की बात कही। उन्होंने वहां विभिन्न पंजियों का भी निरीक्षण किया।

Read More >>>> करीमगंज के मगुरागाट कालीमाता मंदिर परिसर में पूजा की तैयारियां जोरों पर। Assam




कलेक्टर ने जेल में कैदियों को दिए जा रहे रोज़गारोन्मुखी प्रशिक्षण का भी निरीक्षण किया। हथकरघा, सिलाई-बुनाई, कढ़ाई, कारपेंटर, लांड्री आदि कार्यों में लगे कैदियों से बातचीत की। कैदियों ने बताया कि जेल में ही रोजगार मिलने से उनका समय का सदउपयोग के साथ ही आय भी होती है। निरीक्षण के दौरान अपर कलेक्टर सी.एल. मार्कण्डेय, डीएम युगल किशोर उर्वशा, जेल हवलदार सहित जेल कर्मी उपस्थित थे ।

Read More >>>> सलमान खान पर लॉरेंस बिश्नोई कभी भी करवा सकता हमला, यह खुलासा लॉरेंस के करीबी ने किया, पढ़े पूरी ख़बर…..

@indiannewsmpcg

Indian News

7415984153

You cannot copy content of this page