Indian News : बलरामपुर | भारत निर्वाचन आयोग नई दिल्ली द्वारा विधानसभा निर्वाचन हेतु जिला बलरामपुर-रामानुजगंज के विधानसभा क्रमांक 07-रामानुजगंज तथा 08-सामरी के लिए (आई.आर.एस.) के. सुनील नायर को व्यय प्रेक्षक नियुक्त किया गया है। व्यय प्रेक्षक नायर ने बलरामपुर पहुंचकर विधानसभा क्षेत्रों का भ्रमण किया। तत्पश्चात् उन्होंने नवीन विश्रामगृह बलरामपुर के सभाकक्ष में विधानसभा निर्वाचन हेतु नियुक्त दल तथा सहायक व्यय प्रेक्षक, लेखा टीम, वीडियो अवलोकन दल तथा एमसीएमसी टीम की समीक्षा बैठक लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।
व्यय प्रेक्षक नायर ने बैठक के दौरान दल के सदस्यों से कहा कि प्रशासन का पूरा ध्यान चुनाव कार्यक्रम के आधारभूत संरचना पर होना चाहिए। सभी टीम के सदस्य एक दूसरे से संपर्क में बने रहें साथ ही बिना किसी दबाव के निष्पक्ष कार्य का सम्पादन करें। साथ ही किसी भी प्रकार की परेशानी होने पर सलाह लेने की बात कही। उन्होंने कहा कि निगरानी दल को गैर कानूनी खर्चों पर कड़ाई से नियंत्रण लगाने का प्रयास कराना चाहिए। चुनाव आयोग निर्भीक एवं निष्पक्ष मतदान कराने के लिए प्रतिबद्ध है।
उन्होंने व्यय निगरानी दलों को नियमों के अंतर्गत निष्ठापूर्वक कार्य सम्पादन करने को कहा। गौरतलब है कि आगामी विधानसभा निर्वाचन हेतु के. सुनील नायर बलरामपुर मुख्यालय स्थित न्यू सर्किट हाउस के ‘‘औराझरिया‘‘ कक्ष में रुकेंगे।