Indian News : भिलाई | दुर्ग जिले में मवेशियों को लंपी वायरस फैलने की पुष्टि हुई है। पशु चिकित्सा विभाग ने भिलाई में कई जानवरों में यह वायरस होना पाया है। इसको लेकर विभाग वैक्सीनेशन करके सभी जानवरों को लंपी से बचाव के लिए टीका लगाएगा। पशु चिकित्सा विभाग दुर्ग के उप संचालक सुधीर प्रताप सिंह ने जानवरों में लंपी वायरस होने की पुष्टि हुई है। उनका कहना है कि उन्हें भिलाई के सुपेला क्षेत्र से जानवरों के शरीर से खून निकलने की शिकायत प्राप्त हुई थी।

Indian News के WhatsApp Channel से जुड़े

जब उनकी टीम वहां पहुंची और संदेही जानवरों की जांच की तो पाया कि वो सभी लंपी वायरस से ग्रषित हैं। इसके बाद टीम ने इससे बचाव के लिए जानवरों को वैक्सीन लगाने का निर्णय लिया। वैक्सीन लगाने से पहले उन्होंने वार्ड के पार्षद रविशंकर कुर्रे के जरिए मुनादी करवाई है। मुनादी में जानवर पालने वाले सभी लोगों से अपील की गई है कि कोई भी अपने जानवरों को बाहर ना निकलने दें। घरों में बांधकर रखें। पशु चिकित्सा विभाग की टीम घऱ घर पहुंचेगी और वैक्सीन लगाएगी, जिससे यह बीमारी एक जानवर से दूसरे को ना फैलने पाए।

Read More >>>> ड्रोन कैमरे में कैद हुआ हाथियों की मस्ती का Video…..| Chhattisgarh

Leave a Reply

You cannot copy content of this page