Indian News : धमतरी। छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले से एक अनोखा मामला सामने आया है। जहां इस दीपावली पर एक माँ ने अपने बेटे को दोबारा नई जिंदगी का अनमोल उपहार दिया है। डॉक्टर के अनुसार, 50 वर्षीय माँ ने अपनी एक किडनी अपने 26 वर्ष के बेटे को देकर उसे नई और स्वस्थ्य जिंदगी जीने का यादगार उपहार इस दीपावली पर गिफ्ट किया।
धमतरी निवासी, लोकेश सोना पिछले दो वर्षों से चेहरे एवं पैरों में सूजन, पेशाब कम होने और लगातार कमजोरी महसूस होने जैसी परेशानियों से त्रस्त था, एक साल पूर्व उसकी किडनी फेल होने का पता चला और फिर तब से लगातार डायलिसिस होते रहने के कारण उसका काम छूट गया और उसकी स्वास्थ्य संबंधी बहुत सारी परेशानिया बढ़ती ही चली गई। देवेंद्र नगर, रायपुर श्री नारायणा हॉस्पिटल के फोलॉजिस्ट डॉ. कृष्णा सोमानी से परामर्श एवं समस्त जांचों के बाद मरीज एवं उनके परिजनों की सहमति से किडनी ट्रांसप्लांट संजरी का डिसीजन लिया तथा मरीज को माँ श्रीमती रचना सोना ने अपने बेटे को अपनी एक किडनी डोनेट करने की सहमति दी।
मां बेटे दोनों के ही मेडिकली फिट पाए जाने पर श्री नारायणा हॉस्पिटल में दीपावली पूर्व मरीज की किडनी ट्रांसप्लाट सर्जरी सफलतापूर्वक संपन्न हुई और वह अस्पताल से डिस्चार्ज होकर एवं पूर्णतया स्वस्थ्य लेकर पूर्व की भांति सामान्य जीवन में लौट आया। अपने बेटे को दोबारा नया जीवन देने वाली माँ भी अब पूर्णतया स्वस्थ्य होकर 10 नवंबर 2023 को डिस्चार्ज होकर घर के अपने रूटीन के कामों में पुनः व्यस्त हो गई।
Read More >>>> Mumbai : World Cup के फाइनल में पहुंचा भारत, सेमीफाइनल में न्यूज़ीलैंड को हराया |
@indiannewsmpcg
Indian News
7415984153