Indian News

दिल्ली। New Smartphone रियलमी इंडिया ने कुछ दिन पहले ही अपने नए एंट्री लेवल फोन Realme C30 को भारत में लॉन्च किया है। Realme C30 के साथ अल्ट्रा स्लिम वर्टिकल स्ट्रिप डिजाइन है। इसके अलावा Realme C30 को लेकर दावा है कि अपनी सेगमेंट में यह सबसे पतला और हल्का स्मार्टफोन है। Realme C30 की आज यानी 27 जून को पहली बार सेल के लिए उपलब्ध कराया जा रहा है। Realme C30 का वजन 182 ग्राम है। अन्य फीचर्स की बात करें तो realme C30 में Unisoc T612 प्रोसेसर के साथ 5000mAh की बैटरी दी गई है जिसे लेकर 45 दिनों के स्टैंडबाय का दावा है।

कीमत




कीमत

Realme C30 के 2 जीबी रैम के साथ 32 जीबी स्टोरेज की कीमत 7,499 रुपये है, वहीं 3 जीबी रैम के साथ 32 जीबी स्टोरेज की कीमत 8,299 रुपये है। फोन को लेक ब्लू, बंबू ग्रीन और डेनिम ब्लैक कलर में खरीदा जा सकेगा। फोन की पहली सेल आज दोपहर 12 बजे फ्लिपकार्ट के अलावा तमाम स्टोर से होगी।

Realme C30 पर नो कोस्ट ईएमआई की सुविधा दी जा रही है और कम कीमत के इस स्मार्टफोन को यूजर्स मात्र 549 रुपये में घर ले जा सकते हैं। लेकिन यह कीमत एक्सचेंज ऑफर के तहत ही प्राप्त होगी। स्मार्टफोन पर 7,750 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर दिया जा रहा है, जिसके बाद इसकी कीमत मात्र 549 रुपये रह जाएगी। स्पष्ट कर दें कि एक्सचेंज ऑफर में मिलने वाली कीमत आपके पुराने फोन के मॉडल नंबर और उसकी कंडीशन पर डिपेंड करती है।

स्पेसिफिकेशन

Realme C30 में 6.5 इंच की एचडी प्लस डिस्प्ले दी गई है। इसके अलावा इस फोन में 3 जीबी तक रैम और 32 जीबी तक की स्टोरेज है। फोन में Unisoc T612 प्रोसेसर है जिसकी क्लॉक स्पीड 1.82GHz है। कैमरे की बात करें तो Unisoc T612 में 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। कैमरे के साथ AI का सपोर्ट है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4जी, जीपीएस, हेडफोन जैक और चार्जिंग पोर्ट है।

You cannot copy content of this page