Indian News : सूरजपुर | सूरजपुर जिले के अंतर्गत ग्राम रमेशपुर में ग्रामीण लगातार लो वोल्टेज और अघोषित बिजली कटौती, बार-बार ट्रांसफार्मर का जल जाना जैसी समस्या से लंबे समय से परेशान थे | वर्तमान में यहां किसानों के द्वारा धान की बुवाई हेतु लगाए गए धान का थरहा वर्षा न होने के कारण सुख जा रहा था, किसानों का कहना था कि यदि बिजली रहेगी तो हम मोटर पंप के जरिए धान के थरहा को सूखने से बचा सकते हैं |
Read More>>>संसद का मानसून सत्र शुरू, लोकसभा में NEET को लेकर हंगामा…..
इन सभी समस्याओं को लेकर ग्राम वासियों ने मंत्री श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े को अवगत कराया मंत्री राजवाड़े ने किसानों व ग्रामवासियों को आश्वस्त किया कि आपकी समस्या हमारी समस्या है उन्होंने संबंधित अधिकारियों को 24 घंटे के भीतर नया ट्रांसफार्मर लगाने हेतु निर्देशित किया | इस तरह से ग्राम पंचायत रमेशपुर में मंत्री राजवाड़े की पहल से तत्काल नया ट्रांसफार्मर लग गया । जिससे समस्त ग्रामवासी अपनी मंत्री के इस त्वरित कार्यवाही से काफी खुश नजर आए और मंत्री राजवाड़े का आभार व्यक्त किया ।
Indian News के WhatsApp Channel से जुड़े
आभार व्यक्त करने वालों में प्रमुख रूप से ग्राम रमेशपुर के सोनधारी, मिलचंद, हरिनंदन, हरी लाल, वीरेंद्र सिंह, चंद्रिका प्रसाद, शिवचरण, चैनसाय राजवाड़े, देवचंद, ललित, रूपन राजवाड़े, रजसाय, बाल गोविंद, त्रिभुवन राय, किशन रजक, उमाशंकर अयिसालाल एवं अन्य रहे।
@indiannewsmpcg
Indian News
7415984153