Indian News : नई दिल्ली | झारखंड के पूर्व सीएम चंपई सोरेन के बीजेपी में शामिल होने की अटकलें तेज हो गई हैं । वे 6 विधायकों के साथ दिल्ली रवाना हो गए हैं । माना जा रहा है कि आज दोपहर उनकी बीजेपी नेताओं से मुलाकात हो सकती है ।

Read More>>>UP पुलिस के सिपाही की दरिंदगी, पढ़िए पूरी खबर | Uttar Pradesh

झारखंड की राजनीति में हलचल तेज हो गई है । पूर्व सीएम और जेएमएम के सीनियर लीडर चंपई सोरेन तीन विधायकों के साथ दिल्ली के लिए रवाना हो गए हैं। सोरेन के बीजेपी में शामिल होने की अटकलें चल रही हैं, खासकर तब जब उन्होंने शिवराज सिंह चौहान और शुभेंदु अधिकारी से मुलाकात की है। बीजेपी, जेएमएम के आदिवासी नेताओं को अपनी ओर खींचकर यह संदेश देना चाहती है कि हेमंत सोरेन सिर्फ अपने परिवार का ही ध्यान रखते हैं। हालांकि, चंपई सोरेन ने इन अटकलों पर कहा है कि उन्हें कोई जानकारी नहीं है, और वे वहीं हैं जहां पहले थे।

You cannot copy content of this page