Indian News : नईदिल्ली । यूपी रेल मंडल में रोजा-सीतापुर मार्ग पर डबल लाइन की तैयारी शुरू हो गई है। 3 अप्रैल से नैरी-सीतापुर के बीच शुरु होने वाले नॉन इंटरलाकिंग के लिए नौ दिनों का ब्लाक लिया गया है। मुख्य इंटरलाकिंग का काम नैरी में एक दिन और महौली, हेमपुर, सीतापुर में 9 से 11 अप्रैल के बीच चलेगा। इस काम के चलते राज्यरानी, मोरघ्वज, जननायक समेत 26 ट्रेनें रद्द रहेगी। जबकि कानपुर से सीतापुर सिटी ट्रेन आंशिक रुप से रद्द रहेगी। पर कामाख्या एक्सप्रेस समेत नौ ट्रेनों को बदले मार्ग से चलाया जाएगा।
सीतापुर, मैकलगंज स्टेशनों को ट्रेनें नहीं जाएगी। डबलिंग के लिए होने वाले ब्लाक से रेलयात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा। सीनियर डीसीएम सुधीर सिंह का कहना है कि सीतापुर से नैरी के बीच मेगा ब्लाक में कुल 37 ट्रेनें प्रभावित होगी। 3 से 11 अप्रैल तक संचालन प्रभावित रहेगा। एनआई का काम पूरा होने पर सीआरएस भी मुआयना करेंगे।
ट्रेन नंबर कहां से कहां तक रद्द की अवधि
04337-38 सीतापुर सिटी-शाहजहांपुर 3 से 11 अप्रैल-नौ दिन
04305-6 शाहजहांपुर-बालामऊ 3 से 11 अप्रैल- नौ दिन
14009-10 आनंद विहार-बनमखी 5 व 10 और 4 व 9 अप्रैल-एक दिन
12491-92 बरौनी से जम्मूतवी 8 और 10 अप्रैल- एक दिन
15529-10 सहरसा-आनंद विहार 6 और 7 अप्रैल- एक दिन
15211 दरभंगा-अमृतसर 2,4,7 व 9 अप्रैल- चार दिन
15212 अमृतसर-दरभंगा 4,6,9 व 11 अप्रैल – चार दिन
15531-32 सहरसा-अमृतसर 3 व 10 और 4 व 11 अप्रैल- दो दिन
22551-52 दरभंगा-जालंधर 9 और 10 अप्रैल- एक दिन
04653-54 न्यूजलपाई गुड़ी से अमृतसर 8 और 6 अप्रैल- एक दिन
14235-36 वाराणसी-बरेली 2 से 10 और 3 से 11- नौ दिन
14307-8 प्रयागराज-बरेली 3 से 11- नौ दिन
22453-54 राज्यरानी एक्सप्रेस 2 से 11 और 3 से 12 अप्रैल- दस दिन
15043-44 काठगोदाम से लखनऊ 3 से 10 और 4 से 11 अप्रैल- आठ दिन।
आंशिक रद्द
04327-28 सीतापुर सिटी से कानपुर बालामऊ से चलेगी
बदला रूट- लखनऊ रोजा- वुडवुल
15621-22 कामाख्या-आनंद विहार 7 व 8 अप्रैल
15655-56 कामाख्या-श्रीमाता वैष्णे देवी 3 व 10 अप्रैल और 6 अप्रैल
12407 न्यूजलपाई गुड़ी से श्रीमाता वैष्णे देवी 6 अप्रैल
14009 बमखई से आनंद विहार 3 अप्रैल
12491 बरौनी से जम्मूतवी 3 अप्रैल
12408 न्यूजलपाई गुड़ी से अमृतसर- 8 अप्रैल
22552 जालंधर से दरभंगा 3 अप्रैल