Indian News
संबलपुर,मुड़पार व रमपुरा में लगने वाले स्टील प्लांट के जनसुनवाई को सफल न करने के खिलाफ ग्रामिणजनों ने किया अपर कलेक्टर के पास शिकायत
संबलपुर क्षेत्र के ग्राम संबलपुर, मुड़पार व रमपुरा में प्रस्तावित स्टील प्लांट का जनसुनवाई के खिलाफ ग्रामीणजनों ने कलेक्टर के नाम पर अपर कलेक्टर बाजपेई के पास ज्ञापन सौंपा है और जनसूनवाई को सार्वजानिक व विधिवत रूप से आगे बढ़ाने के लिए मांग किया हैं ग्रामिणजनों के द्वारा शिकायत करते हुए कहां गया है की शासन प्रशासन के द्वारा नियमों का धज्जियां उड़ाते हुए जनसुनवाई में ग्रामीणजन व आसपास के क्षेत्रवासी बड़ी संख्या में न पहुंच सके उसके लिए जगह का स्पष्ट उल्लेख न करते हुए जमीन का खसरा नंबर 384,385,156,155/2,155/6,158/2,162/3,396/1,396/3को दर्शाया गया है जगह का स्पष्ट उल्लेख नहीं किया गया है अधूरा जानकारी दिया गया है वहीं जनसुनवाई कार्यक्रम को निजी भूमी पर किया जा रहा है जो अधिकारी – कर्मचारी की संलिप्तता को स्पष्ट करता है इस तमाम विषयों को लेकर ग्रामिणजनों ने अपर कलेक्टर के पास शिकायत किया हैं और कहां गया है की अगर जनसुनवाई जो ग्रामिणजनों का हक है उसे षडयंत्रपूर्वक पूरा न करने दिया जायेगा तो उसके खिलाफ उग्र विरोध प्रदर्शन,चक्काजाम एवं मुख्यमंत्री के कार्यक्रमों में काला झंडा दिखाकर विरोध किया जायेगा एवं सड़क तक लड़ाई किया जायेगा जिसका जिम्मेदार शासन प्रशासन रहेगा जिसमें प्रमुख रूप से क्षेत्र से जिला पंचायत सदस्य अंजू बघेल,इंद्रकुमार राजपूत,मस्तराम वर्मा,अश्वनी, मोहितराम वर्मा,मनीराम वर्मा,राजकुमार,प्रशांत कुर्रे,अजय कुर्रे,दिनेश कुमार,परमेश्वर,कोमल चंद,खुलेश कुमार,नेमदास,संतु नवरंग, योगेश कुमार साहू सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहें