Indian News : कोंडागांव | छत्तीसगढ़ के कोंडागांव में पुलिस को एक और सफलता मिली है । भारी मात्रा में नक्सलियों की डंप सामग्री को सुरक्षाबलों ने बरामद किया है । कोंडागांव और कांकेर के सीमावर्ती क्षेत्र में नक्सलियों की उपस्थिति की सूचना पर टीम सर्चिंग पर निकली थी | सूचना मिली कि जिला कांकेर और कोंडागांव के सीमावर्ती ग्राम उसेली, अड़ेंगा, राजपुर, डुवाल, कुदालवाही और आसपास क्षेत्र में नक्सलियों की उपस्थिति बनी हुई है । जिला कांकेर और कोंडागांव की डीआरजी और बस्तर फाइटर्स की संयुक्त टीम सर्चिंग पर निकली ।

Indian News के WhatsApp Channel से जुड़े

कुदालवाही पहाड़ी पहुंचने से पहले नक्सलियों को पुलिस की भनक लग गई । नक्सली आनन-फानन में अपना कैंप छोड़ कर भाग निकले । कैंप से भारी मात्रा में विस्फोटक और दैनिक उपयोग की सामग्री बरामद किया गया है । बरामद की गई सामग्री में काली वर्दी, पेंट और शर्ट​​​​​​​, कॉमबेट वर्दी​​​​​​​, सिरिंज, वायरलेस सेट​​​​​​, रिमोट स्विच, वायर बंडल, मच्छरदानी, प्लास्टिक ड्रम, स्वीच बोर्ड​​​​​​​, दवाईयां, नक्सल साहित्य, बैटरी, रेडियो और अन्य दैनिक उपयोग की सामग्री शामिल हैं ।

>>>आज का राशिफल | अंक ज्योतिष | पंचांग | आज का शुभ अंक (20/07/2024) Today’s Horoscope | Rashifal”>Read More>>>>आज का राशिफल | अंक ज्योतिष | पंचांग | आज का शुभ अंक (20/07/2024) Today’s Horoscope | Rashifal

@indiannewsmpcg

You cannot copy content of this page