Indian News : लखनऊ | लखनऊ में तेज रफ्तार डंपर ने 4 लोगों को रौंद दिया । मरने वाले सभी एक ही परिवार के हैं। एक आठ माह की प्रेग्नेंट महिला की भी मौत हुई है । सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची । ट्रक के नीचे दबे शवों को बाहर निकाला गया । बीबीडी इंस्पेक्टर अजय राय ने बताया कि देर रात बेकाबू डंपर सड़क किनारे बनी झोपड़ी पर पलट गया । झोपड़ी में सो रहे उमेश (35), नीलम देवी (32) और उनके 2 बच्चे गोलू (4) और सनी (13) की मौत हो गई । यह लोग बाराबंकी के जैतपुर के रहने वाले थे । हादसे में प्रेग्नेंट महिला का पेट फट गया ।

Indian News के WhatsApp Channel से जुड़े

पुलिस ने आसपास के लोगों की मदद से किसी डंपर के नीचे दबे लोगों को बाहर निकाला, लेकिन तब तक सभी की मौत हो चुकी थी । उमेश पिछले 12 महीने से यहां पर टाइल्स, मिट्टी के बर्तन बनाने का काम करता था । डंपर पटलने की इतनी तेज आवाज हुई कि पूरा इलाका गूंज गया | डंपर नंबर यूपी 43 बीटी 1829 के ड्राइवर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है । पुलिस ने बताया, डंपर का ड्राइवर भी दुर्घटना में घायल हुआ है । लोगों के आक्रोश से बचने के लिए छिप गया । उसको राम मनोहर लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया है । ड्राइवर पंकज गोंडा कर्नलगंज के ओझापुरवा का रहने वाला है ।

You cannot copy content of this page