Indian News : नागौर | खाटूश्यामजी दर्शन करने जा रहे श्रद्धालुओं की बस अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में 2 यात्रियों की मौत हो गई, जबकि 18 लोग घायल हो गए । 6 गंभीर घायलों को जयपुर रेफर किया गया है। सभी लोग चित्तौड़गढ़ के रहने वाले बताए जा रहे हैं। हादसा डीडवाना-कुचामन जिले के मारोठ में हुआ । बस के आगे की साइड की कमानी टूट गई थी। इस दौरान बस बेकाबू होकर पलट गई। सूचना मिलने पर मारोठ पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाया।
थानाधिकारी शिव सिंह नेगी ने बताया- चित्तौड़गढ़ के रहने वाले लोग बस से खाटूश्यामजी मंदिर में दर्शन करने जा रहे थे। सुबह करीब 5.30 बजे मारोठ में भैरूजी मंदिर के पास बस के आगे की साइड की कमानी टूट गई। अचानक कमानी टूटने से ड्राइवर ने बस से कंट्रोल खो दिया और बस 2 बार पलटते हुए सड़क किनारे गिर गई। हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई और लोगों की भीड़ जमा हो गई। बस के नीचे दबने के कारण उमाशंकर कुमावत (36) निवासी चित्तौड़गढ़ और प्रेम देवी मीणा (35) निवासी बलखेड़ा (चित्तौड़गढ़) की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 18 लोग घायल हो गए । ग्रामीणों की मदद से बस के नीचे दबे लोगों को बाहर निकाला और अस्पताल पहुंचाया गया । 6 लोगों की हालत गंभीर होने पर डॉक्टर ने उनको जयपुर रेफर कर दिया। थानाधिकारी ने बताया- दोनों मृतकों के शव नावां उप जिला अस्पताल में रखवाए गए हैं। परिजनों के आने पर शव का पोस्टमॉर्टम करवाया जाएगा । उधर, हादसे के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। सूचना मिलने पर तहसीलदार सज्जनराम चौधरी भी मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली |