Indian News : बिलासपुर |  छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण का मतदान आज है । प्रदेश के 22 जिलों की 70 सीटों पर सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक मतदान है । सिर्फ बिंद्रानवागढ़ ​विधानसभा क्षेत्र के 9 मतदान केंद्रों पर वोटिंग का समय सुबह 7 बजे से दोपहर 3 बजे तक है । इस दूसरे चरण के चुनावी रण में कुल 958 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला EVM में दर्ज हो जाएगा । जनता आज अपना फैसला उनके हक में दे, जिसके लिए कांग्रेस और बीजेपी ने जमकर पसीना बहाया है ।

Read More>>>>Horoscope 17 November 2023 : प्यार की तलाश कर रहे लोगों के लिए यह समय काफी अच्छा रहने वाला है, पढ़िए आज का राशिफल…..

बिलासपुर विधानसभा की बात की जाए तो इस क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी अमर अग्रवाल मिशन स्कूल बृहस्पति बाजार केंद्र में मतदान करेंगे । कोटा विस के कांग्रेस प्रत्याशी अटल श्रीवास्तव शेफर्ड स्कूल केंद्र में मतदान करेंगे । बिल्हा विस के भाजपा प्रत्याशी धरमलाल कौशिक परसदा केंद्र में मतदान करेंगे । बिल्हा विस के कांग्रेस प्रत्याशी सियाराम कौशिक परसदा केंद्र में मतदान करेंगे । बिलासपुर विस के कांग्रेस प्रत्याशी शैलेश पांडेय सकरी केंद्र में मतदान करेंगे ।




Loading poll ...

वहीं सरगुजा विधानसभा क्षेत्र में टीएस सिंह देव (कांग्रेस) गर्ल्स कॉलेज पोलिंग बूथ में मतदान करेंगे । अमरजीत भगत (कांग्रेस) सीतापुर में मतदान करेंगे । डॉ प्रीतम राम (कांग्रेस) गगोली लुंड्रा में मतदान करेंगे । राजेश अग्रवाल( भाजपा) लखनपुर में मतदान करेंगे । प्रबोध मिंज( भाजपा) फुण्डूडीहारी अम्बिकापुर में मतदान करेंगे ।

वहीं सूरजपुर जिले में तीन विधानसभा हैं, जिसमे सुबह 8 से शाम 5 बजे तक मतदान होगा । जिले में कुल सात लाख पांच हजार 391 मतदाता अपने मत का उपयोग करेंगे । लगभग 25 हजार नए मतदाता पहली बार मतदान करेंगे । जिले में तीन लाख 53 हजार 125 पुरुष, तीन लाख 52 हजार 256 महिलाएं और थर्ड जेंडर के 10 मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे । जिले में लगभग चार हजार कर्मचारी मतदान कराएंगे । जिले में शांतिपूर्ण चुनाव कराने लगभग पांच हजार सुरक्षा बलों को तैनात किया गया है । जिले में मतदान को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतज़ाम किए गए हैं।

<<<<>>>>>Indian News के WhatsApp Channel से जुड़े<<<<<<<

@indiannewsmpcg

Indian News

7415984153

You cannot copy content of this page