Indian News : भोपाल | मध्यप्रदेश में ओले, बारिश और आंधी का स्ट्रॉन्ग सिस्टम एक्टिव हो गया है। इस वजह से 12, 13 और 14 मई को पूरा प्रदेश भीगेगा। 40 से 60 Km प्रति घंटे तक की रफ्तार से आंधी भी चल सकती है। रविवार को भोपाल, इंदौर, जबलपुर समेत 16 जिलों में बारिश-ओले का अलर्ट है। मौसम विभाग के अनुसार, वेस्टर्न डिस्टरबेंस, Cyclonic Circulation और ट्रफ लाइन की वजह से पिछले 4 दिन से प्रदेश में बारिश हो रही है।
अगले 3 दिन तक दक्षिण-पश्चिमी और दक्षिण-पूर्वी हवाओं के साथ नमी भी आती रहेगी। ऐसा ही मौसम अगले कुछ दिन तक और रहेगा। 15 मई से सिस्टम कमजोर होने लगेगा। 15 मई तक ऐसा ही मौसम रहेगा। कई जिलों में ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया गया है।