Indian News : रायपुर | छत्तीसगढ़ के 9 जिलों में मौसम विभाग ने बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है । रायपुर, दुर्ग, बालोद, धमतरी, गरियाबंद, कोंडागांव, बस्तर, दंतेवाड़ा और सुकमा में भारी बारिश हो सकती है । वहीं, 6 जिलों बीजापुर, नारायणपुर, कांकेर, मोहला-मानपुर, राजनांदगांव और खैरागढ़-छुईखदान के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है ।

Indian News के WhatsApp Channel से जुड़े

1 जून से 19 जुलाई तक प्रदेश में 309 मिली मीटर बारिश हो चुकी है । जो औसत बारिश से 26 फीसदी कम है । मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक, प्रदेश में अब तक 418.6 मिलीमीटर बारिश हो जानी चाहिए थी । पिछले 24 घंटे में सबसे अधिक बीजापुर (भोपालपट्टनम) में 250 मिमी बारिश हुई । बस्तर में 82.2 मिमी पानी बरसा । मध्य छत्तीसगढ़ के एक दो स्थानों पर हैवी रेन फॉल की संभावना है।

You cannot copy content of this page